10 lines on Mahatma Gandhi in Hindi | महात्मा गांधी पर 10 वाक्य हिंदी में
10 lines on Mahatma Gandhi in Hind :- आज हम महात्मा गांधी पर 10 लाइन का निबंध हिन्दी में साझा कर रहे हैं । यह निबंध उन छात्रों की मदद कर सकता है जो हिंदी में महात्मा गांधी के बारे में जानकारी खोज रहे हैं । यह निबंध बहुत ही सरल और याद रखने में आसान है। इस निबंध का स्तर मध्यम है इसलिए कोई भी छात्र इस विषय पर लिख सकता है। यह लेख निम्न स्तर के कक्षा 1, कक्षा 2 और कक्षा 3 के लिए उपयोगी है । इस निबंध को पढ़ने के बाद महात्मा गांधी के बारें में आपको जानकारी मिलेगी ।
10 lines on Mahatma Gandhi in Hindi
1. महात्मा गाँधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को पोरबंदर, गुजरात में हुआ था ।
2. महात्मा गाँधी का पूरा नाम मोहन दास करमचंद गांधी था ।
3. इनके पिता का नाम करमचंद गाँधी एवं माता का नाम पुतली बाई था ।
4. इनका विवाह बहुत कम आयु (केवल 15 वर्ष) में कस्तूरबा गांधी से हो गया था।
5. गांधी जी को बापू के नाम से भी जाना जाता था ।
6. गांधी जी को राष्ट्रपिता के नाम से भी जाना जाता है ।
8. करो या मरो,यह प्रसिद्ध नारा महात्मा गांधी द्वारा दिए गए हैं ।
9. ये एक महान राजनीतिक और समाज सुधारक थे ।
10. 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गाँधी को गोली मार कर हत्या कर दी थी ।
अन्तिम शब्द :-
ऊपर लिखे 10 lines on Mahatma Gandhi in Hindi एकदम आसान और सरल शब्दों में लिखा गया जिसे पढ़ कर आप आसानी से याद कर किसी को भी सुना सकते है ।