26 January 2023 Republic Day Wishes Status in Hindi

26 January Gantantra Diwas Republic Day Wishes Images Status Sms Quotes - नमस्कार दोस्तों सबसे पहले में आपको cgjobs24.in की तरफ से 74वे गणतंत्र दिवस के बधाई देता हूं। दोस्तों जैसे हम सब जानते है 26 जनवरी 1950 में भारत देश का सविंधान लागु हुआ था और इसी ख़ुशी में हर साल 26 जनवरी को पूरे देश में बहुत ही धूम धाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। नई दिल्ली के राजपथ पर भारतीय सेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करती है और इसके साथ विभिन्न राज्यों के संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है। तो दोस्तों आप भी अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ Gantantra Diwas की Best Wishes Images Status Greetings Sms शेयर करे और इस ख़ुशी और गर्व के दिन को खूब फैलाओ।

Gantantra Diwas Wishes Status Sms Quotes in Hindi

मेरा हिंदुस्तान महान था, महान है और रहेगा, होगा हौसला सब के दिलो में बुलंद, तो एक दिन पाक भी हिन्द कहेगा.

ये बात हवाओ को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर, भारत का नाम होगा सब की जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान, कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.

 Republic Day Wishes in Hindi

माँ तुझे सलाम, तू मस्तक पर विराजे, यही है मेरी शान, तिरंगा मिले कफ़न में मुझे यही उपहार होगा तेरा, हर जीवन तेरे आँचल में खिले यही अरमान होगा मेरा..!

तैरना है तो समंदर में तैरो, नदी नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो वतन से करो, इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है.

भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाये, दे तुझको हम सब सम्मान Bharat Mata ki Jai. हैप्पी रिपब्लिक डे

Republic Day 2020 status in Hindi Gantantra Diwas Sms

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत, पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ. इस गणतंत्र दिवस की आप सब को खूब खूब शुभकामनाए..!

कुछ नशा तिरंगे की आन है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है..!

 Republic Day Status in Hindi

आओ देश का सम्मान करें शहीदों की कुर्बानियां याद करें, एक बार फिर थामें हम युवा देश की की कमान, आओ गणतंत्र दिवस का करें सम्मान..!

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है.

 ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही...!

Join Hands In Hands, Brave Indians! By Uniting We Stand, By Dividing We Fall. Happy Republic Day 2023.

 Gantantra Diwas Whatsapp Status

वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है, मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है.!

Republic Day 2023 wishes photo

Gantantra Diwas Hindi Messages

चलो फिर से आज वो नजारा याद करले, शहीदों के दिल में थी जवाला याद करले, जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे देशभक्तों के खून की वो धारा याद करले..!

फिर से खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं, याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी, जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं..!

26 January Republic Day Wishes Images in Hindi

Happy Republic Day Hindi Images in Hd

Republic Day Quotes Sms For 2023 Gantantra Diwas

ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है, अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है, मेरी जान तिंरगा है…!

ना जियो घर्म के नाम पर, ना मरों धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियों वतन के नाम पे..!

दिल में हौसलों का तेज और तूफ़ान लिए फिरते है, आसमां से उंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते है, वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जूनून को, हम तो मुठ्ठी में अपनी जान लिए फिरते हैं..!

Some Like Sunday, Some like Monday, But i like One Day, And that is Republic Day..!

Gantantra Diwas Greetings in Hindi

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ना हे दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी मिली जिन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सात जन्म में।

आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये, अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये..!


ये भी जरूर देखे -


Admin

All Latest Government Jobs Alert, CG Vyapam, Railway, 10th, 12th, ITI, Diploma, SSC, Engineering, Nursing, Graduate, All Job Notifications Please Visit cgjobs24.in

Post a Comment

Previous Post Next Post

Post Ads 1

Post Ads 2