Privacy Policy

 उद्देश्य
वेबसाइट (www.cgjobs24.in) का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम आप सभी लोगो तक लेटेस्ट जॉब और न्यूज आदि की जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे।

इस  वेबसाइट (www.cgjobs24.in) का उपयोग
इस साइट का उपयोग सभी विजिटर्स अपने आने वाले परीक्षा या पढ़ रहे परीक्षा और आने वाले वेकेंसी, आदि जानकारी ले सकते है और अपने आप को तैयार रख सकते है।

प्राइवसी पॉलिसी
यह हमरा वेबसाइट(www.cgjobs24.in)गूगल की ही एक सर्विस है जिसका उपयोग आप जानकारी ले सकते और गूगल अकाउंट के माध्यम से कमेंट के जरिए हमें सुझाव या शिकायत दे सकते हैं ताकि हम अपने विजिटर्स को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सकें।परिस्थिति के अनुसार प्राइवेसी पॉलिसी में परिवर्तन किया जा सकता है।

कुकीज़
जब आप किसी वेबसाइट जैसे (www.cgjobs24.in) या अन्य वेबसाइट को किसी ब्राउज़र में खोलते है तो अगर उस ब्राउज़र में कुकीज़ enable है तो हमरा वेबसाइट का एक छोटा सा अंश आपके मोबाइल ब्राउज़र या कंप्यूटर ब्राउज़र में एकत्रित हो जाता है जिससे आपको भविष्य में फिर कभी इस (www.cgjobs24.in) वेबसाइट या अन्य वेबसाइट में जाते है तो आपको उस वेबसाइट को खुलने में या एक्सेस करने में (www.cgjobs24.in) वेबसाइट बहुत ही कम समय देखने को मिलेगा।अर्थात वह वेबसाइट जल्द ही खुलने लगेगा।

नियम और शर्तें
हम आशा करते है कि आप हमारे ( www.cgjobs24.in ) इस वेबसाइट का गलत तरीके से उपयोग नहीं करेंगे।अगर आप को गलत उपयोग ( गाली,गलत-लिंक,भ्रमक-कंटेंट या स्पैम ) करते पाया जाता है तो हमें अधिकार है कि हम उसे ब्लॉक या उसका कमेंट अप्रूव नहीं किया जाएगा।हम आप की सारी जानकारी गोपनीय रखेंगे आप से उम्मीद है कि आप प्राइवसी पॉलिसी नीतियों का पालन करेंगे।